Farmers Protest 2024: शंभू बॉर्डर पर `संग्राम` के पीछे कौन?
सोनम Feb 16, 2024, 16:21 PM IST Farmers Protest At Shambhu Border Update: किसान आंदोलन को लेकर शम्भू बॉर्डर से बड़ी खबर आ रही है. थोड़ी देर पहले यहां फिर से हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल भी किया.