Farmers Protest: `हमें शांति से जाने दें, किसान के खून की प्यासी न बने सरकार..`, ऐसा क्यों बोले सरवन सिंह पंढेर ?
Kisan Andolan: MSP की डिमांड को लेकर किसानों का मार्च रुकने का नाम नहीं ले रहा. अब किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है. हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें. हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें. किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी दें ये हमारा अधिकार है.