Farmers Protest Update: BKU उग्राहां गुट ने कल `रेल रोको` आंदोलन का किया ऐलान
Feb 14, 2024, 15:33 PM IST
Farmers Protest 2024 Update: आंदोलनकारियों के दिल्ली कूच के बीच बड़ी खबर रही है. किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन से जुड़ी खबर है कि BKU उग्राहां गुट ने कल रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. ये आंदोलन कल दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चलाया जाएगा. BKU उग्राहां ने ये फैसला आंदोलनकारियों को समर्थन देने के लिए किया है.