BREAKING NEWS: तेज़ Bowler Mohammed Siraj ने की BCCI से शिकायत, बुकी ने मांगी Inside Information
Apr 19, 2023, 14:35 PM IST
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने BCCI से शिकायत की है। मोहम्मद सिराज ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज़ के दौरान एक बुकी ने उससे इनसाइड इंफॉर्मेशन मांगी थी। जिसकी जानकारी सिराज ने ACU को दी है।