Mumbai के Zaveri Bazar इलाके की 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 80 फीसदी हिस्सा जलकर खांक
Jun 09, 2023, 08:17 AM IST
Mumbai Zaveri Bazar Fire: मुंबई के झावेरी बाजार इलाके की पांच मंज़िला ईमारत में बीती रात आग लग गई। इस आग में 80 फीसदी हिस्सा जलकर खांक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग को काबू करने की कोशिशों में जुटी हुई है।