Lucknow Breaking: Akhilesh को भावी प्रधानमंत्री कहने पर गठबंधन में बढ़ी लड़ाई
Oct 23, 2023, 18:44 PM IST
Lucknow Breaking: लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav के जन्मदिन के मौके पर समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं, इन पोस्टरों में अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया है। पोस्टर में निवेदन करके वाले सपा नेता फकरूल हसन चांद ने कहा कि अखिलेश को पीएम उम्मीदवार बनाया जाए तो बीजेपी का यूपी से सफाला हो जाए।