G20 Kashmir Meeting: बैठक पर J&K के फिल्म निर्माता Hussain Khan बोले, `ये बहुत ही अच्छा स्टेप है`
May 24, 2023, 11:59 AM IST
G20 Kashmir Meeting: जम्मू-कश्मीर में हो रही जी-20 टूरिज्म ग्रुप की बैठक को लेकर फिल्म निर्माता हुसैन खान ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि, 'ये बहुत ही अच्छा कदम है और आगे चलके कश्मीर का भी फिल्म जगत में नाम होगा'.