Fire Breakout in Ahmemdabad Mall: अहमदाबाद के टीआरपी मॉल में लगी भीषण आग
Fire Breakout in Ahmemdabad Mall: अहमदाबाद के मॉल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अहमदाबाद के टीआरपी मॉल में 23 मार्च को रात 11 बजे मॉल की पांचवीं मंजिल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। मॉल की पांचवीं मंजिल में में फूड कोर्ट और गेमिंग जोन हैं। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और छठवीं मंजिल तक फैल गई।