Thane Godown Fire: Mumbai के ठाणे में अग्निकांड, तीन गोदामों में लगी भीषण आग
May 30, 2023, 08:35 AM IST
Thane Godown Fire: मुंबई के ठाणे से बड़ी खबर मिल रही है। ठाणे के तीन गोदामों में आग लगने का मामला सामने आया है। मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और लगातार आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हैं। इस रिपोर्ट में जानें आग लगने से कितना नुकसान हुआ और क्या हैं मौजूदा हालात।