Satpura Bhawan Fire: Bhopal के सतपुड़ा भवन में आग बुझी, इमारत से धुआं निकलते हुए दिखाई दिया
Jun 13, 2023, 08:33 AM IST
Satpura Bhawan Fire: मध्य प्रदेश से भीषण आग लगने का मामला सामने आया था। भोपाल के सतपुड़ा भवन में कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है और इमारत से धुआं निकलता भी दिखाई दिया है। इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 100 बड़ी हेडलाइंस।