दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर ट्रेन में आग
Nov 15, 2023, 19:27 PM IST
दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस में की तीन बोगियों में लगी भीषण आग गई..हादसा यूपी के इटावा में शाम करीब 5 बजे हुआ.इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं.सराय भूपत स्टेशन पर जब ट्रेन धीमी हुई तो बोगियों में धुआं उठता दिखाई दिया.यात्री वक्त रहते ही बाहर निकल आए थे.एक यात्री ने बताया कि ट्रेन जैसे ही सराय भूपत स्टेशन पर धीमी हुई तुरंत ट्रेन के पंखे बंद हो गए और ट्रेन की लाइट भी चली गई.थोड़ी देर में ही चीख पुकार मच गई ट्रेन में आग लग गई.यात्री वक्त रहते ही बाहर निकल आए.जानकारी के मुताबिक पहले एक बोगी में आग लगी.उसके बाद आग दो और बोगियों तक फैल गई.तीनों बोगियां धूं-धूंकर जल उठीं.कछ लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई..आग कैसे लगी इसकी जांच चल रही है.