Agniveer Navy: भारतीय नौसेना के अग्निवीरों का पहला बैच हुआ पास आउट, 2600 में 273 महिला अग्निवीर
Mar 29, 2023, 09:51 AM IST
Agniveer Posting: ओडिशा में भारतीय नौसेना के आईएनएस-चिल्का पर मंगलवार को 2600 अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. चार महीने के लंबे प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद यह अग्निवीर अब अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं.