ईटानगर में बादल फटने से तबाही का `सैलाब`
Cloud Bust In Itanagar: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आज सुबह कई जगहों पर बादल फटने से लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आज पूर्वानुमान के उलट यहां तेज बारिश हुई. जिसकी वजगह से ईटानगर में कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ. नेशनल हाइवे 415 के कई हिस्से अचानक आई बाढ़ में डूब गए. बताया जा रहा है कि इस हाइवे पर कुछ गाड़ियां बह गई है और कई गाड़ियां अब भी फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारे न जाने को कहा है. और जिन जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा है. उनसे दूर रहने की सलाह दी है.