Bihar Flood 2023: मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, रिहायशी इलाकों तक भरा बाढ़ का पानी
Aug 27, 2023, 12:44 PM IST
बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण राज्य के मुख्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कई नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, गंगा नदी का जलस्तर गांधीघाट (पटना) में खतरे के निशान से 109 सेंटीमीटर नीचे है, लेकिन इसके जलस्तर में रविवार को वृद्धि होने की संभावना है. सिवान जिले के दरौली में घाघरा नदी के जलस्तर में भी रविवार को वृद्धि होने की संभावना है.