Bihar Flood 2023: मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, रिहायशी इलाकों तक भरा बाढ़ का पानी
Sun, 27 Aug 2023-12:44 pm,
बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण राज्य के मुख्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कई नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, गंगा नदी का जलस्तर गांधीघाट (पटना) में खतरे के निशान से 109 सेंटीमीटर नीचे है, लेकिन इसके जलस्तर में रविवार को वृद्धि होने की संभावना है. सिवान जिले के दरौली में घाघरा नदी के जलस्तर में भी रविवार को वृद्धि होने की संभावना है.