रामनवमी हिंसा पर Bihar में दंगा, नेहा सिंह ने कसा CM नीतीश और तेजस्वी पर तंज
Apr 07, 2023, 19:06 PM IST
रामनवमी के शुभ अवसर पर बिहार के कई क्षेत्रों में शोभायात्रा निकालने पर दंगे हुए थे. जिसपर अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने बिहार में 'का बा' पार्ट-2 को रिलीज कर दिया है. इसके बाद JDU-RJD नेता तिलमिला गए है.