मेरठ में पहली बार सड़क पर नहीं हुई नमाज
Namaz on Road: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में यह पहली बार हुआ है. जब सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई. जी हां इस बार नमाज सड़कों पर नहीं बल्कि ईदगाह और बड़े मैदाने में हुई. मेरठ पुलिस के लिए सड़क पर नमाज रोकना एक बड़ा चैलेंज था. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए पिछले 15 दिन से तैयारी की थी. लेकिन आज जब नमाज हुई तो सड़कें खाली नजर आई. सड़कों पर नमाज अदा नहीं की गई. खुद एडीजी ने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा.