आज पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है?
सोनम Jul 28, 2024, 22:00 PM IST To The Point: लाखों की संख्या में बलोच प्रदर्शनकारी ग्वादर पहुंचे हुए हैं. पाकिस्तानी सेना के अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. अलग बलोच राष्ट्र के लिए जनमत संग्रह की मांग की जा रही है. मतलब साफ है पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े होने का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. पाकिस्तान को बांग्लादेश वाला डर सता रहा है..लिहाजा पाकिस्तान की सेना और सरकार एक बार फिर से बलोचों के आंदोलन को दबाने की कोशिश में है. लेकिन पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ बलूचों के सीने में भड़कती चिंगारी अब ज्वालामुखी बन चुकी है.