Love Jihad Case: उदयपुर में जबरन धर्मांतरण का मामला, आशु बनकर आसिफ ने युवती प्रेम जाम में फंसाया
Jun 02, 2023, 14:14 PM IST
Love Jihad Case: राजस्थान के उदयपुर में जबरन धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवती ने 'आसिफ' नामक व्यक्ति पर कई गंभीर आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि आसिफ उसे बुर्का न पहने पर 'साक्षी कांड' दोहराने जैसी धमकी दे रहा था.