उदयपुर में जबरन धर्मांतरण का मामला, `आसिफ` ने दी `साक्षी कांड` दोहराने की धमकी
Jun 01, 2023, 17:08 PM IST
राजस्थान के उदयपुर में जबरन धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवती ने 'आसिफ' नामक व्यक्ति पर कई गंभीर आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि आसिफ उसे बुर्का न पहने पर 'साक्षी कांड' दोहराने जैसी धमकी दे रहा था.