G20 Summit: विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी, शाम 8:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे Rishi Sunak
Sep 08, 2023, 07:25 AM IST
G20 Summit 2023 India: 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में जी20 समिट का आयोजन होगा. इस समिट में सदस्य देशों के कद्दावर नेता और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसी सिलसिले में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा उन जी20 नेताओं में से हैं जो समिट में आने की पहले ही पुष्टि कर चुके हैं. इस बार के जी-20 समिट की थीम है वसुधैव कुटुंबकम : वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर।