DNA: पूर्व IPS Nc Asthana की असंवैधानिक भाषा-कहा-जरूरत पड़ी तो गोली भी मारेंगे।
May 30, 2023, 00:47 AM IST
पूर्व IPS Nc Asthana ने दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के लिए असंवैधानिक का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपने ट्वीट कहा कि जरूरत पड़ी तो गोली भी मारेंगे, तुम लोगों की कचरे की ढेर तरह घसीटेंगे। उनके इस ट्वीट के बाद ट्वीटर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।