`सोचा था मैं आंसू रोक लूंगी लेकिन....` मंच पर बोलते हुए भावुक हुईं हेमेंत सोरेन की पत्नी कल्पना
Kalpana Soren Video: पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को राजनीति में कदम रखा. गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वे अपने पति को याद करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा,''बहुत ही भारी मन से आज का दिन आपके समक्ष में खड़ी हूं. एक पिता के रूप में मेरे ससुरजी और मेरी सासु मां जो बहुत ही बीमार वृद्ध हो चुकी हैं. वह भी आहत और परेशान हैं.मैंने सोचा था कि मैं अपने आंसू को रोक लूंगी लेकिन आप लोगों का प्यार देखकर आज मुझे वही ताकत मिल रही जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था."