वक्फ के `इलाज` से इतना डर क्यों है ?
Oct 17, 2024, 19:08 PM IST
AIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने दावा किया है कि नया संसद भवन वक्फ की ज़मीन पर बना है और सरकार वक्फ की ज़मीन हड़पना चाहती है. करेंगे अपने सभी मेहमानों से खास बातचीत. लेकिन पहले सुनवाते हैं कि बदरूद्दीन का वो कौन सा बयान है, जिस पर नया सियासी तूफान छिड़ गया है. जिस संसद में वक्फ संशोधन बिल को पेश किया जाना है. उसी संसद की नई इमारत को लेकर पूर्व सांसद बदरुद्दीन ने चौंकाने वाला दावा करने विवाद खड़ा कर दिया है. बदरुद्दीन अजमल का कहना है कि संसद की नई बिल्डिंग वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर बनी है.