पूर्व खिलाड़ी और TMC नेता `कीर्ति` के प्रदर्शन कर रहे `पहलवानों` पर `आजाद` बोल
Jun 02, 2023, 17:41 PM IST
1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है. विश्व विजेता टीम की ओर से साझा बयान भी दिया गया है. जिसमें उन्होंने पहलवानों से अपील करते हुए कहा कि जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला न लें.