इमखान खान से बदला लेंगे पूर्व पीएम नवाज शरीफ
Oct 23, 2023, 20:42 PM IST
Deshhit: पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान वापसी के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई हैं...इमरान खान को अदालत ने एक केस में सजा सुना दी है...माना जा रहा है कि इमरान खान की जेलयात्रा लंबी चलने वाली है..इससे पहले खबर आई कि नवाज ने नकदी संकट से जूझ रहे देश के मौजूदा आर्थिक संकट पर अफसोस जताया और दावा किया कि अगर इसे उनके 1990 के आर्थिक मॉडल पर चलाया जाता, तो "एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होता।