Atiq Ahmed को लेकर UP के पूर्व DGP Vikram Singh बोले, `अतीक का साम्राज्य समाप्त हो चुका है`
Apr 11, 2023, 14:24 PM IST
माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सज़ा तो सुनाई जा ही चुकी है वहीं अतीक से जुड़े कई और मामलों पर शिकंजा कंसता हुआ दिखाई दे रहा है। UP के पूर्व DGP विक्रम सिंह को लेकर खास बातचीत और कहा कि,'अतीक का साम्राज्य समाप्त हो चुका है'.