Jammu Kashmir News: अलगाववाद से राष्ट्रवाद की ओर
सोनम Mar 26, 2024, 20:30 PM IST Jammu Kashmir News: कभी अलगावादी नेताओं ने भारत के लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार कर पाकिस्तान के राग अलापे थे. आतंकवादियों के गुण गाए थे. लेकिन अब कश्मीर की फिज़ा बदल चुकी है. चुनावी माहौल के बीच घाटी से अलगाववादियों के बच्चों को लेकर बड़ी खबर आई है. ये बच्चे अब भारत का गुणगान करते हैं और खुद को देशभक्त बता देश का वफादार बता रहे हैं.