G20 बैठक पर आतंकी साजिश का काला साया, गुलमर्ग के सारे कार्यक्रम रद्द
May 22, 2023, 08:36 AM IST
जी-20 बैठक पर आतंकी साजिश का काला साया है. टेरर अलर्ट के बाद गुलमर्ग में होने वाले कार्यक्रम रद्द किए गए. सूत्रों के मुताबिक, हिज्बुल, लश्कर और जैश आतंकी हमले की फिराक में हैं. इसके लिए रावलपिंडी में बैठक हुई है.