America ने North Korea को दी चेतावनी, `रूस की मदद की तो अंजाम बुरा होगा` | Russia Vs Ukraine War
Wed, 06 Sep 2023-8:20 am,
America warns North Korea: सूत्रों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस जाकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं और यूक्रेन के खिलाफ जंग में हथियार देने पर बात हो सकती है. इसके लिए अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर रूस को हथियार दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.