G20 Breaking: दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ डिनर करेंगे PM Modi, 16 सितंबर को ITPO में डिनर
Sep 13, 2023, 13:00 PM IST
G20 Breaking: PM Modi दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ डिनर करेंगे, 16 सितंबर को ITPO में डिनर का कार्यक्रम है। बता दें कि मोदी सरकार जी-20 में अच्छा काम करने पुलिस कर्मियों को सरकार सम्मानित कर रही है।