G20 Breaking: S. Jaishankar का Xi Jinping पर बड़ा बयान, किसी का आना नहीं आना कोई मुद्दा नहीं
Sep 06, 2023, 12:56 PM IST
G20 Breaking: विदेश मंत्री S. Jaishankar का Xi Jinping पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि आने ना आने का उनका व्यक्तिगत फैसला है, किसी का आना नहीं आना कोई मुद्दा नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के आने ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।