G20 Kashmir Meeting: LG Manoj Sinha की Pakistan को लताड़, `पहले रोटी का इंतज़ाम करे पाक`
May 24, 2023, 12:17 PM IST
G20 Kashmir Meeting: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में G-20 बैठक का आज आखिरी दिन है। इस बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई और कहा कि,'पहले रोटी का इंतज़ाम करे पाकिस्तान।' इसके साथ ही आतंक को लेकर भी खरी-खरी सुनाई।