G20 Meet In Kashmir: `बीजेपी ने हाईजैक कर लिया G20`- PDP नेता Mehbooba Mufti का BJP पर बड़ा आरोप
May 22, 2023, 11:57 AM IST
जम्मू कश्मीर की में G-20 की बड़ी बैठक होने जा रही है. लेकिनमहबूबा G-20 की बैठक से खुश नहीं हैं. महबूबा आरोप लगा रही हैं कि कश्मीर के हालात बेहद खराब हैं. महबूबा मुफ़्ती में कहा की ये पूरे देश का है पर इस इवेंट को बीजेपी ने हैक कर लिया है