G20 की बैठक `काशी` में...सनातन भारत को देख चौंक गए विदेशी मेहमान !
Jun 12, 2023, 00:15 AM IST
विदेशी मेहमानों के स्वागत में दिव्य काशी सज चुकी है. G20 की बैठक अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होने जा रही हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर बीते शनिवार से काशी में हैं. आज विदेशी मेहमानों ने गंगा आरती को भी देखा. सभी विदेशी मेहमान आज सनातन भारत की वेशभूषा में नजर आए.