G20 Meet: कश्मीर में G20 बैठक से चीन का किनारा, तुर्की, सऊदी अरब ने भी नहीं कराया रजिस्ट्रेशन
May 22, 2023, 12:54 PM IST
G20 Summit 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिनों की बैठक शुरू होगी. 25 देशों के 150 डेलिगेट्स इसमें शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे मीटिंग होगी शुरू