Kashmir में पाकिस्तान हर प्रोपेगेंडा FAIL, जमीन से आसमान तक बॉर्डर की निगरानी
May 22, 2023, 11:52 AM IST
कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिनों की बैठक शुरू होगी. 25 देशों के 150 डेलिगेट्स इसमें शामिल होंगे.श्रीनगर में जी 20 बैठक से पहले, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीधे गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही है और शहर को प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए सजाया गया है.