G20 Summit 2023 : बाइडेन से पहले रूस पहुंच गया भारत
Sep 08, 2023, 16:33 PM IST
9 और 10 सितंबर को दिल्ली में दो दिन G20 से जुड़े हुए राष्ट्राध्यक्ष समिट का हिस्सा बनने वाले हैं, समिट में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों के भारत आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऋषि सुनक भी आज दिल्ली पहुंच गए हैं. अब G20 के लिए पुतिन के विदेश मंत्री Sergey Lavrov भी पहुंचे भारत.