G20 Summit Dinner Update: तो डिनर में Joe Biden-Rishi Sunak को ये परोसा गया!
Sep 09, 2023, 22:00 PM IST
G20 Summit Dinner Update: पत्नी संग डिनर के लिए पहुंचे सुनक. Joe Biden भी डिनर में पहुंच गए हैं . जी-20 समिट के पहले दिन शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा रात्रिभोज आयोजित किया गया है शाही डिनर में देशभर के नेता शामिल हुए हैं इस रिपोर्ट में देखिए आज शाही डिनर में कौन कौन से व्यंजन बने हैं और भारत के कौन से नेता इसमें शामिल हुए हैं.