Taal Thok Ke: चाचा..भतीजा..योगी ने मारा `छक्का`!
Jul 31, 2024, 02:26 AM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चचा शिवपाल यादव को गच्चा दिए जाने को लेकर मौज ली. इस पर शिवपाल यादव ने गच्चे पर पलटवार कर दिया. वहीं दिल्ली में संसद की कार्यवाही में भतीजे अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच नमस्ते पॉलिटिक्स पर चुटकी ली. देखिए इसी मुद्दे पर देश का नंबर बन डिबेट शो ताल ठोक के.