आखिरी समय पर बदला गया गगनयान की लॉन्चिंग का समय
Oct 21, 2023, 11:02 AM IST
Gaganyaan Mission LIVE: भारत की अंतरिक्ष स्पेश एजेंसी ISRO पहले मानव मिशन का कल ट्रॉयल करेगी। ये ट्रायल मिशन आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोसेटा होगा। ये परीक्षण अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा की जानने के लिए किया जाएगा। बड़ी खबर आ रही है सीधा श्रीहरिकोटा से जहां ISRO ने आखिरी वक्त पर इसकी लॉन्चिंग का समय बदल गया है.