#Chunavi Gyan: अमेठी और रायबरेली से चुनाव क्यों लड़ता है गांधी परिवार ?
Rahul Gandhi: चुनावी ज्ञान के इस एपिसोड में सुनिए क्यों गांधी परिवार इलाहाबाद छोड़कर अमेठी और रायबरेली शिफ्ट हो गया. इसके कई किस्से हैं. फिरोज नाम की एक किताब में इन किस्सों का अलग-अलग तरीकों से जिक्र किया गया है. आखिर कैसे फिरोज गांधी चुनावी मैदान में उतरे और गांधी परिवार ने फिरोज का कैसे साथ दिया. देखिए पूरा वीडियो.