Ganga Kinare Music Festivsl: गंगा पर शोध करने वाले बीडी त्रिपाठी को किया गया सम्मानित
Dec 31, 2023, 00:00 AM IST
Ganga Kinare Music Festival: गंगा पर 18 शोध करने वाले प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। बीडी त्रिपाठी नदियों पर 35 शोध कर चुके है। इनके शोध के बाद प्रदूषण कम करने के लिए 8 तकनीकें ईजाद की गईं। वहीं गंगा घाटों के सफाई के काम में जुटे रहने वाले राजेश शुक्ला जी को सम्मानित किया गया। शिवम अग्रहरि पिछले 8 सालों से काशी के घाटों पर प्रदूषण कम करने के लिए श्रमदान कर रहे हैं।