यूपी में गैंगस्टर का खात्मा जारी...पहले `अतीक` अब कोर्ट में `जीवा` का मर्डर!
Jun 08, 2023, 00:09 AM IST
Mukhtar Ansari News: लखनऊ कोर्ट में अतीक हत्याकांड जैसी घटना हुई है. वेस्ट यूपी और मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी है. वकील की ड्रेस में आये युवक ने कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को गोली मारी. सुरक्षा मुद्दे को लेकर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया है.