यमन में हुआ भयानक धमाका
बड़ी खबर यमन से जहां एक गैस स्टेशन पर भीषण धमाका हुआ है। यमन के अदन के मंसूरा जिले में हुआ है । आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि जांच चल रही है...लेकिन तस्वीरें बता रही हैं कि ये धमाका बहुत भी भयानक है।