हमास पर गौरव भाटिया ने निकाला वो `पर्चा`, फंस गई कांग्रेस!
Oct 31, 2023, 00:43 AM IST
इजरायली फौज ने गाजा में सैन्य अभियान तेज़ कर दिया है। जवानों और टैंकों की खेप बॉर्डर पर लगातार पहुंच रही है. सोनिया गांधी ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इजरायल-हमास संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र के हालिया प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भारत के अनुपस्थित रहने का 'कड़ा विरोध' करती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमास के हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा की है। जिसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस को जवाब दिया है.