ना सऊदी ना तुर्किए..ईरान को ख़लीफ़ा की गद्दी !
Oct 03, 2024, 02:26 AM IST
मला इजरायल पर हुआ है...लेकिन जंग हिंदुस्तान में मची है । खेमे बन गए हैं । ऐसा लग रहा है जैसे हमारे ही देश में विचारधारा के दो टुकड़े हो गए हों। एक तबका इजरायल पर हमले से दुखी है।लेकिन दूसरा तबका...जो 24 घंटे पहले तक हिजबुल्लाह चीफ की मौत का मातम मना रहा था..वो कल से खुशियां मना रहा है । उसे हिजबुल्लाह के ठिकाने पर इजरायल का हमला बुरा लगता है लेकिन इजरायल पर ईरान का हमला सही लग रहा है ।