German Ambassador Viral Video: नींबू-मिर्च टांगना क्यों फायदेमंद?
Oct 16, 2024, 18:54 PM IST
German Ambassador Viral Video: देश की पुरानी परंपराओं और मान्यताओं से कई चीजें जुड़ी हुई हैं. जिनका पालन लोग आज के समय में भी करते हैं. इन्हीं में एक है नए घर, दुकान और गाड़ी में नींबू मिर्च लटकाना, लोगों को भरोसा है कि ऐसा करने से बुरी नजर नहीं लगती है. हालांकि कई लोग इसे अंधविश्वास से जोड़ते हैं. लेकिन भारत में जर्मनी के राजदूत ने इसी पुरानी परंपराओं को अपनाकर इसमें फिर बहस छेड़ दी है, उन्होंने जब नई लग्जरी गाड़ी खरीदी तो उसमें नींबू मिर्च लगाई.