Ghulam Haider: गुलाम बोले-मैं ना सीमा को छोड़ सकता हूं, ना भूल सकता हूं
Jul 12, 2023, 02:28 AM IST
Ghulam Haider Exclusive Interview: पाकिस्तानी महिला सीमा के भारत आने का विवाद अभी तक नहीं रुक रहा है. इसी बीच सीमा के पाकिस्तान के रहने वाले पहले पति गुलाम हैदर ने ज़ी न्यूज को एक इंटरव्यू में कहा कि मैं ना सीमा को छोड़ सकता हूं, ना भूल सकता हूं ।