राम के द्वार-अनोखे उपहार, रामलला के लिए आ रहे हैं ऐसे खास गिफ्ट
Jan 20, 2024, 17:54 PM IST
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या पूरी तरह से सज चुकी है. वहीं, देश विदेश से भगवान राम के लिए उपहार आ रहे हैं. इतना ही नहीं, रामलला को स्नान कराने के लिए साधु संत देशभर की नदियों से कई हजार लीटर जल लाए हैं. देखें लोगों में राम मंदिर को लेकर कितना उतसाह है.