कांग्रेस मंत्री ने मस्जिद गिराने की मांग की
Sep 06, 2024, 16:14 PM IST
शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद के खिलाफ जारी हिन्दुओं के आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को हिमाचल के मंत्री का बयान सुनना चाहिए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के विधानसभा में दिए गए बयान पर कहा, जब हम NRC की बात करते हैं तो राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सदन में कांग्रेस के मंत्री कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और लोगों को इसका सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए, यानी NRC होना चाहिए.